Add To collaction

डरावनी जगहों की कहानी

भारत की ५ डरावनी जगह

लेखिका -अभिलाषा देशपांडे दिनांक-२५-९-२४


नमस्कार पाठकों आप सभी का लेखनी  पर स्वागत है । मौत के बाद क्या होगा,यह कोई नही जानता। अक्सर आफ्टर लाईफ के बारे मे बात की जाती है, मगर आज तक इसे लेकर कोई पुख्ता सबुूत नही मिले है । यह बाते सिर्फ किताबों और किस्से कहानियों तक सिमित है माना जाता है कि दुनियाभर मे ऐसी कई जगह है जहा लोगोने पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अनुभव करने का दावा किया है। चलिये अब करते है शुरुआत आज के लेख की

जी पी ब्लॉक मेरठ

यूपी के मेरठ का जी पी ब्लॉक देश की १० बेहद डरावनी जगहों मे एक है माल रोड पर स्थित यह इमारत भूत बंगले के नाम से मशहूर है। यह बंगला भूत प्रेत के किस्से कहानियों की वजह से बहुत मशहूर है । कभी इस इलाके की अलग ही शान हुआ करती थी लेकिन आज यह जर्जर इमारत डर का नाम बन चुकी है। बंगले के बारे मे कई बाते सामने आई है कोई कहता है कि, यहा लाल रंग की साडी पहने हुए एक औरत कभी बिल्डिंग के ऊपर तो कभी बिल्डिंग से बाहर आते हुए दिखाई देती है। इन अजीबोगरीब घटनाओं के चलते लोगो ने अब इसके अंदर जाना छोड दिया है ।

अग्रसेन की बावली,दिल्ली

दिल्ली की इस अग्रसेन बावली को लोग भूतिया भी कहते है। दिल्ली की सभी बावली मे से अग्रसेन की बावली का रख रखाव अबतक सबसे अच्छा है। संभवतः इस तथ्य के कारण कि व्यस्त सडकों और अधिक लोकप्रिय आकर्षणो के बीच यह एक छिपा हुआ रत्न है। अग्रसेन की बावली कि प्रेत वैदिक कहानियाँ यहा के लोगो द्वारा कई असामान्य गतिविधिया देखी गई है जो इसे भूतिया प्रेतवादित साबित करती है।

राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता कोलकाता का राष्ट्रीय पुस्तकालय अपनी किताबों से ज्यादा भूतिया कहानियों को लेकर चर्चा मे रहता है यहा काम करने वाले गार्ड बताते है कि रात के समय इस पुस्तकालय मे कई रहस्यमय घटनाएँ होती है कहा जाता है कि जिन मजदूरों की मौत यहा पुस्तकालय मे हुई थी उनके भूत इसी पुस्तकालय मे रहते है।

दुमस तट गुजरात गुजरात के सूरत स्थित दमस तट देखने मे बहुत खूबसूरत है ,लेकिन यह जगह भी कई डरावनी कहानियों मे भरपूर है कहा जाता है कि,इस तट पर सालों पहले लाशो को जलाया जाता था जिसकी वजह से यहा कई आत्माये आज भी भटकती है इस तट पर कई बार लोगो को फुसफुसाहट की आवाज आती है , लेकिन आपके आसपास कोई नही होता है ‌। इसके अलावा रात मे यह तट लोगो को संमोहित कर अपने पास बुलाता है लोगो का रात मे अचानक गायब होना जैसी घटनाएँ भी यहा सामने आई है सफेद रेत के रेगिस्तान के साथ साथ काली रेत भी मौजूद है इस जगह पर जिसका रहस्य आज तक पता नही चल पाया है।

चर्च आँफ थ्री किंग ,गोवा आपने ऐसे चर्च तो बहुत सुने होंगे जहा भगवानो का वास होता है , लेकिन ऐसा चर्च आपने शायद ही कभी सुना होगा जहा पर कहा जाता है भूतो का वास है इस चर्च का नाम है। द चर्च ऑफ द थ्री किंग कहा जाता है कि इस चर्च मे कुछ पुर्तगाली राजाओं का मर्डर हो गया था और बाद मे दो राजाओं ने आत्महत्या करली थी।

   3
3 Comments

hema mohril

26-Mar-2025 05:10 AM

awesome

Reply

madhura

24-Jan-2025 05:21 AM

👌👌

Reply

Anjali korde

23-Jan-2025 08:13 PM

V nice

Reply